मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अक्षय कुमार के इंटरव्यू पर MP के मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- इंटरव्यू में आनंदीबेन का जिक्र क्यों नहीं

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा लिए गए पीएम मोदी के इंटरव्यू पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने  कहा है कि पीएम मोदी को अब देश के पत्रकारों पर भरोसा नहीं रहा है. उन्होंने तंजभरे लहजे में कहा कि मोदी अब पत्रकारों से डरने लगे हैं.

indore

By

Published : Apr 24, 2019, 11:50 PM IST

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्टर अक्षय कुमार द्वारा लिए गए इंटरव्यू पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि पीएम मोदी को अब देश के पत्रकारों पर भरोसा नहीं रहा है. वो अब पत्रकारों से डरने लगे हैं. मोदी अक्षय कुमार को लाकर अपना इंटरव्यू करा रहे हैं. इस इंटरव्यू की स्क्रिप्ट पहले से लिखी गई है जो टीवी पर चल रही है.

इंटरव्यू पर सवाल पर बोलते मंत्री जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा है कि पूरे इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने मोदी की पत्नी आनंदीबेन का जिक्र नहीं किया, यह बात समझ में नहीं आई. जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी ने जो बातें 2014 में कही थी. उनमें से एक भी बात अब उनके मुंह से नहीं निकलती है. 2019 तक उन्होंने जो काम किए वह भी इंटरव्यू में बता नहीं सकते. पीएम अब वह राष्ट्रवाद की, पाकिस्तान की नफरत की और हिंदू मुसलमान की बात करते हैं.

सबसे बड़ी बात वो सैनिकों की शहादत की करते हैं.

जीतू पटवारी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या सैनिकों ने अपनी शहादत मोदी को चुनाव लड़ने के लिए दी थी. उन्होंने कहा यह बात उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए या फिर शहीदों की उन पत्नियों से पूछना चाहिए जो विधवा हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा शहीदों की शहादत पर वोट की राजनीति करती है और यही बात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मतदाताओं तक लेकर जाना चाहिए, क्योंकि इस बात पर जनता मोदी को हराने के लिए तैयार बैठी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details