भोपाल। पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी ने इंदौर में बढ़े कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में अपना हेड क्वाटर बनाने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर जीतू पटवारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है की, इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इलाज न मिलने पर मौत और शव को स्कूटी पर घुमाने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं . सीएम शिवराज सिंह चौहान को वाकई चिंता है, तो उन्हें इंदौर हेडक्वाटर बनाना चाहिए और वहां से पूरे प्रदेश को कंट्रोल करना चाहिए.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने CM पर साधा निशाना, कहा- विशेषज्ञों की जगह नेताओं को टास्क फोर्स में रखा गया
पूर्व PCC चीफ ने साधा शिवराज पर निशाना, कहा- 'मामाजी ये है आपके सपनों के शहर का हाल, शर्म भी शर्मा जाए'
पूर्वमंत्री का कहना है की, स्थिति बेकाबू है और यहां स्वास्थ्य सुविधाएं भी कमजोर हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री को यदि इंदौर को बचाना है, तो वे कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनाएं, इतना नहीं जीतू पटवारी ने कहा कि, इंदौर में अराजकता चरम पर है और अभी भी नहीं संभले तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा और हालात मुंबई जैसे भी हो सकते हैं.