मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिलीकॉन सिटी में नर्मदा से पानी लाना मेरी प्राथमिकता- जीतू पटवारी - पानी समस्या

इंदौर के राऊ पहुंचे कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया. मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिलीकॉन सिटी में पानी उपलब्ध कराने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं.

indore

By

Published : May 17, 2019, 12:12 AM IST

इंदौर। मंत्री जीतू पटवारी ने राऊ पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिलीकॉन सिटी में पानी उपलब्ध कराने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं. सिलीकॉन सिटी में पानी की समस्या को देखते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि हम यहां नर्मदा से पानी की सप्लाई करेंगे.

कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने लोगों से किया जमसंपर्क

मंत्री जीतू पटवारी ने लोगों से कहा कि सिलीकॉन के हितों के लिए आपका विधायक हमेशा से तैयार रहा है. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या रही हो, उसके लिए मैं हमेशा व्यक्तिगत रुप से आपके लिए खड़ा रहा हूं. मैं आप ही लोगों की सर्मथन से विधायक बना हूं और आपके ही सहयोग से मंत्री.

यहां हर घर में पानी लाना मेरी प्रथामिकता है. इसके लिए सिलीकॉन सिटी के दूसरी तरफ पानी की टंकी का निर्माण हो रहा है. वो जैसे ही बनकर तैयार होगी मेरी कोशिश होगी कि नर्मदा नदी का पानी सीधे आप लोगों के घरों में पहुंचे. इस मैं काम भी कर रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details