मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांवेर में कार से निकले 50 लाख, कांग्रेस बोली, नोट से बिकेंगे वोट, बीजेपी ने भी किया पलटवार - Premchand Guddu

इंदौर के सांवेर विधानसभा इलाके से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद पकड़े हैं. जिसके बाद यहां सियासत भी शुरु हो गयी. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी इन पैसों से वोट खरीदने में जुटी है. वही बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पकड़ा गया पैसा सराफा व्यापारी का है जिसकी जानकारी खुद पुलिस ने दी है.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Oct 7, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 2:26 PM IST

इंदौर।सांवेर विधानसभा इलाके से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं. जिससे सांवेर में सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी चुनाव में नोट के दम पर वोट खरीदने की कोशिश में लगी है. तो बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलिस ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह पैसे किसी सराफा व्यापारी के हैं.

जैसे ही कार से 50 लाख रुपए से ज्यादा नगद रुपए मिले तो पुलिस ने उसे जब्त कर जांच शुरु कर दी. लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया. नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट नोट के दम पर वोट खरीदना चाहते हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने तो मामले की शिकायत पुलिस में भी कर दी.

50 लाख 90 हजार रुपए के साथ ज्वेलर्स को पकड़ा

वही कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस इस बात खुलासा कर चुकी है कि यह पैसा किसी सराफा व्यापारी की हैं. लेकिन कांग्रेस हर मामले में बीजेपी को घसीटने में लगी है.

क्या है पूरा मामला

इंदौर पुलिस ने शहर के अरविंदो अस्पताल के सामने लगाए गए चेकिंग प्वाइंट पर एक कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद पकड़े हैं. बताया जा रहा है कि इटारसी से एक व्यक्ति इन पैसों को लेकर उज्जैन जा रहा था. सांवेर में होने वाले उपचुनाव के चलते इस क्षेत्र में आचार संहिता लगी है. जिसके चलते पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. जबकि मामले की सूचना इनकम टैक्स को देने के बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी इंदौर के बाणगंगा थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की है. उसने पुलिस को बताया है कि वो इटारसी का रहने वाला है और इंदौर के व्यापारी को ये राशि देने के लिए आया था, लेकिन सराफा बाजार बंद होने के कारण वो उज्जैन दर्शन के लिए जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. वहीं इनकम टैक्स विभाग के द्वारा भी पूरे मामले में इतनी बड़ी राशि को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details