मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों में भी जीतू सोनी की तलाश जारी, कई संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी - More than 53 crimes

इंदौर शहर के बड़े भू-माफिया जीतू सोनी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है.  जिसके लिए पुलिस प्रदेश के बाहर भी लगातार दबिश दे रही है. इसके साथ ही आने वाले समय में जीतू सोनी की 30 से अधिक संपत्ति कुर्क हो सकती है.

Jeetu Soni is also being searched outside the state
प्रदेश के बाहर भी हो रही जीतू सोनी की तलाश

By

Published : Dec 30, 2019, 10:28 PM IST

इंदौर। शहर के बड़े भू-माफिया जीतू सोनी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में उसके खिलाफ 53 से अधिक अपराध शहर के 12 थानों में दर्ज हो चुके हैं. वहीं जीतू सोनी की तलाश में प्रदेश के बाहर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इसके साथ ही आने वाले समय में जीतू सोनी की 30 से अधिक संपत्तियां कुर्क हो सकती हैं.

प्रदेश के बाहर भी हो रही जीतू सोनी की तलाश

जीतू सोनी की तलाश में पुलिस प्रदेश के बाहर भी सर्चिंग अभियान चला रही है, वहीं जीतू पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जिसके चलते पुलिस उसकी 30 से अधिक संपत्तियों को कुर्क कराने की योजना भी बना रही है.

बता दें कि जीतू सोनी पर दर्ज 53 अपराधों में 16 अपराध पूर्व की घटना के बताए जा रहे हैं, जबकि 37 से अधिक अपराध पिछले 1 महीने की कार्रवाई के दौरान दर्ज किए गए हैं. वहीं जीतू सोनी के पूरे परिवार पर भी कई तरह के मामले दर्ज हो चुके हैं फिलहाल अमित सोनी के गिरफ्त में आने के बाद से जीतू सोनी का पूरा परिवार फरार चल रहा है और कई लोगों की तलाश में पुलिस विभिन्न प्रदेशों में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details