मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल से कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराने निकले जीतू पटवारी - बाजार बंद

एमपी बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, जहां अलग-अलग इलाकों में व्यापारियों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई. हालांकि, इस दौरान कांग्रेसियों की कुछ दुकानदारों से तीखी बहस भी हुई.

Jeetu Patwari set off on cycle
साइकिल से बंद कराने निकले जीतू पटवारी

By

Published : Feb 20, 2021, 12:21 PM IST

इंदौर। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आधे दिन बंद का आह्वान किया. शहर में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला, जहां प्रमुख बाजार बंद मिले. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी साइकिल पर सवार होकर बंद कराने निकले. लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की. हालांकि, राजवाड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक दुकानदार से तीखी बहस भी हुई.

साइकिल से निकले जीतू पटवारी
पूर्व शिक्षा मंत्री और राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी साइकिल पर सवार होकर शहर में बाजार बंद कराने निकले. जीतू पटवारी ने साइकिल से शहर में घूमकर लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बंद को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जिन वादों के साथ मोदी सरकार आई थी, वह सब बातें मोदी भूल गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम 30 रुपए करने की बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही थी, लेकिन उसके विपरीत पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपए से ऊपर जा पहुंचे हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

बंद कराने निकले जीतू पटवारी

कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस, प्रतिष्ठान बंद की अपील

राजवाड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई व्यापारी से तीखी बहस
राजवाड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से बंद को समर्थन देने की अपील की. हालांकि राजवाड़ा का अधिकांश इलाका बंद था, लेकिन कुछ दुकानें खुली थी. जब कांग्रेस कार्यकर्ता व्यापारियों से बात करने पहुंचे, तो दुकानदारों ने दुकानें बंद करने से साफ मना कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दुकान के सामने से हटा दिया.

शहर में बंद को पेट्रोल पंप एसोसिएशन का समर्थन मिला. आधे दिन के लिए सभी पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे. हालांकि, इस दौरान पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें भी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details