इंदौर। देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने आधे दिन बंद का आह्वान किया. शहर में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला, जहां प्रमुख बाजार बंद मिले. वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी साइकिल पर सवार होकर बंद कराने निकले. लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की. हालांकि, राजवाड़ा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक दुकानदार से तीखी बहस भी हुई.
साइकिल से निकले जीतू पटवारी
पूर्व शिक्षा मंत्री और राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी साइकिल पर सवार होकर शहर में बाजार बंद कराने निकले. जीतू पटवारी ने साइकिल से शहर में घूमकर लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बंद को ऐतिहासिक बताया और कहा कि जिन वादों के साथ मोदी सरकार आई थी, वह सब बातें मोदी भूल गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम 30 रुपए करने की बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही थी, लेकिन उसके विपरीत पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपए से ऊपर जा पहुंचे हैं. वहीं गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.