मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ती पर बोले जीतू पटवारी, कहा- 15 से 20 दिनों में जारी होंगे आदेश

नियुक्ति और पदस्थापनी की बाट जोह रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 15 से 20 दिनों में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

jeetu-patwari-said-on-the-appointment-of-assistant-professor-in-indore
असिस्टेंट प्रोफेसर की पदस्थापना पर बोले जीतू पटवारी बोले

By

Published : Dec 3, 2019, 2:28 PM IST

इंदौर। बीते 15 महीनों से इंतजार कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे. विरोध कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसरों को अब मुंडन कराने की जरूरत नहीं है, पीएससी से चयनित सभी असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति आदेश जारी करने के निर्देश विभाग को दिए हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर की पदस्थापना पर बोले जीतू पटवारी बोले

इंदौर में आयोजित एक समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि पीएससी परीक्षा पास करने वाले हर असिस्टेंट प्रोफेसर को पदस्थापना दी जानी है. अब तक 8 से 9 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों को पदस्थापना दी जा चुकी है. बाकि असिस्टेंट प्रोफेसर चयन प्रक्रिया शुरू होने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भी 15 से 20 दिनों में पदस्थापना संबंधी आदेश प्रदान कर दिए जाएंगे. इसलिए किसी को भी विरोध प्रदर्शन या मुंडन कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी यदि उन्हें विरोध करना है तो यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है.

गौरतलब है प्रदेश में करीब 2719 असिस्टेंट प्रोफेसर पीएससी की चयन प्रक्रिया के बाद अपनी नियुक्ति एवं पदस्थापना का इंतजार कर रहे हैं. जिन्होंने इंदौर सहित राजधानी भोपाल में विरोध स्वरूप मुंडन भी कराया है, इसके अलावा इंदौर से भोपाल तक यात्रा भी निकाल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details