मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आरोपी कितने भी रसूखदार हों बख्शे नहीं जाएंगे', हनी ट्रैप मामले में जीतू पटवारी का बयान - Investigation in Honey Trap case

हनी ट्रैप मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल मंत्री जीतू पटवारी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और निष्पक्ष जांच होगी.

हनी ट्रैप मामले पर जीतू पटवारी का बयान

By

Published : Sep 21, 2019, 2:53 PM IST

इंदौर। हनी ट्रैप मामला सामने आने के बाद राज्य की सियासत में भूचाल सा आ गया है. मामले में हो रही बयानबाजी के बीच कमनलाथ सरकार में खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आरोपी कितने भी रसूखदार हों, वह कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे, कानून अपना काम करेगा. जीतू पटवारी ने आश्वस्त किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कानून शिकंजा कसेगा.

हनी ट्रैप मामले में जीतू पटवारी का बयान

लंदन यात्रा से इंदौर लौटे जीतू पटवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है, चाहे राजनेता हो या फिर ब्यूरोक्रेट्स या फिर कोई अन्य व्यक्ति, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी, क्योंकि ऐसी घटनाएं राजनीतिक और ब्यूरोक्रेसी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बदनाम करती हैं.

बीते कुछ दिनों से जीतू पटवारी लंदन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में बतौर अतिथि गए थे. वहां से वे शनिवार यानि आज ही लौटे हैं. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुए नवाचार को उन्होंने मध्यप्रदेश में भी होना जरूरी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोगाम होंगे. लंदन के शिक्षाविदों को भी मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए फ्रेंड्स ऑफ एमपी को मध्यप्रदेश आने का न्योता दिया है.

क्या है हनी ट्रैप मामला
हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने तीन युवतियों को भोपाल से गिरफ्तार किया था. वे हाईप्रोफाइल लोगों को टारगेट बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर फंसाने का काम करती थीं. गिरफ्तार तीनों युवतियों को इंदौर की जिला अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. युवतियां राजगढ़, छतरपुर, सागर की बताई गई हैं. वे राजनेता और सीनियर अधिकारियों को फंसाने का काम करती थीं. आरोपियों ने कई राजनेताओं और अफसरों की सीडी बनाई और उन्हें ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपए लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details