इंदौर। बीजेपी के संकल्प पत्र को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ का पुलिंदा करार दिया है. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जनता बीजेपी से 2014 का बदला 2019 में लेगी.
प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वादे नरेंद्र मोदी ने 2014 में किए थे, वही वादे इस बार भी किए हैं. किसानों को लागत मूल्य दोगुनी देना,
मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया मोदी के झूठ का पुलिंदा
मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को प्रधानमंत्री मोदी के झूठ का पुलिंदा बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे 2014 में किए थे, इस बार भी उन्हीं वादों की घोषणा की है. जीतू पटवारी ने कहा कि लेकिन इस बार जनता बीजेपी से बदला लेगी.
जीतू पटवारी ने बीजेपी के संकल्प पत्र को बताया मोदी के झूठ का पुलिंदा
युवाओं को रोजगार और राम मंदिर जैसे मुद्दे पर आज भी मोदी बोलने को तैयार नहीं हैं. राम मंदिर के मुद्दे पर भी भाजपा ने देश की जनता से धोखा किया है. इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी और बीजेपी को देगी.
जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी के शासनकाल में बड़ी संख्या में सैनिक शहीद हुए और अब भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जीरो टॉलरेंस के कथित दावे किए जा रहे हैं. आज स्थिति यह है कि मोदी सरकार हर स्तर पर फेल हुई है.