इंदौर।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में करीब 4 पहले किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी व अन्य लोगों ने जमकर उत्पात मचाया था. आरोप है कि कुछ लोगों पर जानलेवा हमला भी किया था. इस पूरे मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी, नाना पटवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त से लगातार फरार चल रहे थे.
फरार चल रहा था :जीतू पटवारी के राजनीतिक रसूख के चलते पुलिस भाइयों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. लेकिन आचार संहिता के चलते पुलिस ने जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा तो वहीं इस मले में एक और भाई भारत पटवारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी रुबीना मेजबानी के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई भारत पटवारी पर जानलेवा हमला का प्रकरण दर्ज हुआ था. इस मामले में वह फरार चल रहा था.