मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV भारत से बोले जीतू पटवारी, कहा- तुलसी सिलावट को जनता सिखाएगी सबक - kiski sarkar

सांवेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन के लिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मैदान संभाला है. इस दौरान जीतू पटवारी सांवेर विधानसभा के कनाडिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे और लोगों से कांग्रेस से वोट देने की अपील की. वहीं जीतू ने तुलसी सिलवाट को हराने का दावा किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Former Minister Jeetu Patwari
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Oct 25, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 2:08 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है. इन्हीं में से एक सीट सांवेर विधानसभा है, जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है. सांवेर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार जोरों पर है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर में सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच में वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं, एक ओर जहां बीजेपी के कई बड़े नेता सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन के लिए पूर्व मंत्री ने मैदान संभाला है, प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी सांवेर विधानसभा के कनाडिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे. इस दौरान जीतू पटवारी ने गांव के घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी

जीतू का सिंधिया को खुला चैलेंज

इस दौरान ईटीवी भारत से जीतू पटवारी ने दावा किया है कि सांवेर में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और तुलसी सिलावट को घर बैठाएगी. सांवेर में लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के पहुंचने पर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ कमलनाथ जी सब पर भारी है, इसलिए बीजेपी के नेता के सामने बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीतू पटवारी ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे सांवेर विधानसभा में कितनी बार भी आ जाएं लेकिन तुलसी सिलावट को हारेंगे.

"बीजेपी ने लोकतंत्र को लूटा है"

वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में प्रदेश में मेट्रो सेवा शुरू करने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी तो पिछले कई सालों से मेट्रो लाने की बात कह रही है, लेकिन कमलनाथ ने ही उसका भूमि पूजन किया. किसान, गरीबों के विकास के लिए नीतियां कमलनाथ ने बनाई. बीजेपी ने तो लोकतंत्र को बेचा है और खरीदा है. जीतू पटवारी ने कहा कि लोकतंत्र को बेचने वाले और खरीदने वाले एक हो गए हैं.

सांवेर विधानसभा पर बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा प्रत्याशी हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं. यही कारण है कि पूरे प्रदेश की निगाहें इस सीट पर टिकी हुई हैं और अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों दल के नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. लिहाजा सांवेर विधानसभा पर दिग्गजों के आमने-सामने होने के कारण चुनाव भी रोचक माना जा रहा है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

Last Updated : Oct 25, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details