इंदौर।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है. इन्हीं में से एक सीट सांवेर विधानसभा है, जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है. सांवेर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार जोरों पर है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर में सभी पार्टियों के प्रत्याशी जनता के बीच में वोट मांगने के लिए पहुंच रहे हैं, एक ओर जहां बीजेपी के कई बड़े नेता सांवेर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन के लिए पूर्व मंत्री ने मैदान संभाला है, प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी सांवेर विधानसभा के कनाडिया गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में वोट मांगने के लिए पहुंचे. इस दौरान जीतू पटवारी ने गांव के घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की.
जीतू का सिंधिया को खुला चैलेंज
इस दौरान ईटीवी भारत से जीतू पटवारी ने दावा किया है कि सांवेर में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी और तुलसी सिलावट को घर बैठाएगी. सांवेर में लगातार बीजेपी के बड़े नेताओं के पहुंचने पर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस में सिर्फ कमलनाथ जी सब पर भारी है, इसलिए बीजेपी के नेता के सामने बीजेपी नेता पहुंच रहे हैं. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीतू पटवारी ने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे सांवेर विधानसभा में कितनी बार भी आ जाएं लेकिन तुलसी सिलावट को हारेंगे.