इंदौर। मंत्री उषा ठाकुर के बयान के बाद से ही लगातार जयस संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा है. दरअसल बीते दिनों कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने जयस को लेकर महू में एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से ही जयस संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ जयस संगठन ने अंबेडकर प्रतिमा पर किया प्रदर्शन, महू एसडीम को सौंपा ज्ञापन - Mhow SDM
मंत्री उषा ठाकुर के बयान के बाद से ही जयस संगठन जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहा है, वहीं महू में भी जयस ने विरोध जाहिर करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
मंत्री उषा ठाकुर ने जयस को देशद्रोही संगठन बताया था जिससे उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुंची है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं आज सुबह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली पर जमकर नारेबाजी कर विरोध किया और महू तहसील कार्यालय पहुंचे, लेकिन तहसील कार्यालय का गेट बंद होने के कारण विरोध किया गया. वहीं गेट ना खुलने तक सड़क पर विरोध किया गया जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
जयस पदाधिकारियों का कहना है कि मंत्री उषा ठाकुर इस पूरे मामले को लेकर माफी मांगे, वहीं जयस संगठन ने ज्ञापन सौंपने के दौरान तहसील कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया.