इंदौर।मशूहर कथावाचक जया किशोरी इंदौर में हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने फिल्म 'द केरला स्टोरी' के साथ ही भारत की संस्कृति को लेकर अपनी बात रखी. सबसे पहले जया किशोरी ने इंदौर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि वह यहां कई बार कथा कर चुकी हैं. देश का सबसे स्वच्छ शहर उन्हें इंदौर काफी पसंद है. इसके बाद जया किशोरी ने युवाओं को संस्कृति से जुड़ने का संदेश दिया. बता दें कि जया किशोरी इंदौर में 20 और 21 मई को भी कथा करेंगी. जया किशोरी इंदौर में बाई को मायरो की संगीतमय कथा कर रही हैं. ये कथा तिलक नगर स्कूल मैदान पर चल रही है.
बच्चों को शुरू से संस्कार दें :हिंदू राष्ट्र के सवाल पर जया किशोरी ने कहा कि सनातनी होने के नाते वह बहुत खुश होंगी. लेकिन कानून और संविधान का भी ध्यान रखना चाहिए. जब कोई व्यक्ति धर्म से दूर होता है तो गलत रास्ते पर जाता है. 'द केरला स्टोरी' फिल्म पर उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को संदश देने के लिए बनाई जाती हैं. यह आपके ऊपर है कि आपकी क्या समझ है. उन्होंने कहा कि इस मूवी में दिखाए गए धर्म परिवर्तन की बात सही भी हो सकती है. फिल्म में जितना दिखाया गया है अगर उतना धर्म परिवर्तन नहीं भी हुआ और अगर एक भी हुआ तो क्यों हुआ, क्या ये सोचने का विषय नहीं है. अहम बात यह है कि हमें बच्चों को शुरू से ऐसी बातों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. माता-पिता को बचपन से ही ऐसे संस्कार देने चाहिए कि किशोर होने पर लड़के-लड़कियां ये जानें कि क्या अच्छा है और क्या गलत.