मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जसवीर छाबड़ा हत्याकांडः पारदी गैंग के दो और सदस्यों को उम्रकैद, 11 को पहले ही हो चुकी सजा

इंदौर जिला कोर्ट ने जसवीर छाबड़ा हत्याकांड में दो और आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पहले 11 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है.

Indore district court
इंदौर जिला कोर्ट

By

Published : Jan 19, 2021, 2:46 AM IST

इंदौर।इंदौरजिलाकोर्ट ने पारदी गिरोह के दो सदस्य जीवा और कालिया उर्फ कालीचरण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दस-दस हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया है.

व्यवसायी को उतारा था मौत के घाट

बता दें 13 आरोपियों ने तकरीबन 9 साल पहले इंदौर के खातीपुरा टैंक में लकड़ी व्यवसायी की डकैती की नियत से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 2013 में 11 आरोपियों को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी थी.

क्या है पूरा मामला ?

6 मई 2012 को खातीवाला टैंक में रहने वाले टिंबर व्यवसायी जसवीर छाबड़ा के घर को पारदी गिरोह ने निशाना बनाया था. 13 आरोपियों ने घर पर धाबा बोला. जब जसवीर ने विरोध किया था, तो पारदी गिरोह ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर से बीस लाख रुपए का माल साफ कर दिया. जिसमें 5 लाख रूपए की नकदी और 15 लाख के जेवरात शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details