मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की पिटाई से किसान की मौत पर बवाल, बाला बच्चन ने सरकार से की ये मांग

जबलपुर पुलिस की पिटाई से किसान बंशी कुशवाह की मौत के बाद पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी बताया है. कांग्रेस नेता बाला बच्चन ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज से की है.

Politics heats up farmer's death due to police beating
पुलिस पिटाई से किसान की मौत पर गरमाई राजनीति

By

Published : Apr 22, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:39 PM IST

इंदौर। जबलपुर में खेत में गाय को चारा, पानी देकर लौट रहे किसान बंशी कुशवाह की पुलिस पिटाई के बाद मौत हो गई. इस मामले को लेकर पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री शिवराज से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की है. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी किसान विरोधी रवैया अपना रही है.

पुलिस की पिटाई से किसान की मौत पर बवाल

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान विरोधी रवैया अपना रही है. शिवराज सरकार में किसानों के साथ अत्याचारों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में जबलपुर में हुई किसान की मौत पर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की राहत राशि देने की मांग की है. उन्होंने कहा शिवराज सरकार ने यदि किसान विरोधी रवैया जारी रखा तो कांग्रेस को फिर आंदोलन के लिए उतरना होगा.

जबलपुर में पुलिस ने एक 50 साल के बंशी कुशवाह नाम के किसान की बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि किसान बंसी कुशवाह अपने खेत में बंधी गाय को चारा ,पानी देकर लौट रहा था. तभी पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के नाम पर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details