इंदौर। शहर के सात साल के स्पेशल चाइल्ड राज नाम को इटली के एक दंपती ने गोद लिया है. वे राज को लेकर इटली जाएगें और वहां उसकी परवरिश करेंगे. 5 साल की उम्र में राज लसूडिया थाने पर लावारिस हालत में मिला था. जहां पर उसके परिजन उसे छोड़ गए थे.
इटली के दंपति ने गोद लिया स्पेशल चाइल्ड, कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा मामला
इटली से आयी दंपति ने 7 साल के राज को गोद लिया है. संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी. कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो किसी विदेशी दंपति के द्वारा गोद लिया जा रहा है.
इटली से आयी दंपति ने 7 साल के राज को गोद लिया है. संजीवनी आश्रम में राज की परवरिश की जा रही थी. इस संस्था से अभी तक 20 बच्चों को गोद लिया जा चुका है. जो कि विश्व के अलग- अलग कोने में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. संजीवनी सेवा आश्रम की अधीक्षका के मुताबिक 10 माह के अथक प्रयास के बाद बच्चे को इटली भेजने के लिए जरूरी दस्तावेज और अनुमति पत्र तैयार हो चुके हैं. इटली से एडवर्ड दंपत्ति के इंदौर आने पर कानूनी रूप से उन्हें बच्चा सौंपा गया.
यह दंपत्ति इटली में बिजनेस करता है और उनके दो बच्चे पहले से हैं. राज के इटली जाने के बाद संस्था भारत सरकार के माध्यम से बच्चे की परवरिश की लगातार रिपोर्ट लेती रहेगी. कारा गाइडलाइन लागू होने के बाद यह दूसरा बच्चा है जो किसी विदेशी दंपति के द्वारा गोद लिया जा रहा है, इसके पहले भी एक बच्ची को कारा के जरिए एक दंपत्ति ने गोद लिया था