मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानों के लिए नई गाइडलाइन, सोमवार- गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगी

इंदौर कलेक्टर ने सोमवार दोपहर से शहर के सबसे बड़े किराना बाजार सियागंज को आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश दिए हैं. लेकिन छोटी और बड़ी किराना दुकानों को सप्ताह में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को ही खुले रहने का निर्णय किया है.

Collector Manish Singh
कलेक्टर मनीष सिंह

By

Published : May 4, 2021, 9:51 AM IST

Updated : May 4, 2021, 10:07 AM IST

इंदौर। बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए इंदौर कलेक्टर ने सोमवार दोपहर से शहर के सबसे बड़े किराना बाजार सियागंज को आगामी आदेश तक बंद रखने को कहा हैं. वहीं रात को आदेश जारी करते हुए शहर के सभी छोटी- बड़ी किराना दुकानों को सप्ताह में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) को ही खुले रहने का निर्णय किया है. दोनों दिन ये दुकानें सुबह 6:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली सकेगी. वहीं दूसरी ओर सब्जी और दूध डेयरी का समय यथावत रहेगा. ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित होने वाले मरीजों को अनिवार्य रूप से कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा.

दुकानों के लिए नई गाइडलाइन

धैर्य रखकर कोरोना वारियर्स ने जीती जंग, कलेक्टर सहित मेडिकल स्टाफ का दिया धन्यवाद

कोविड केयर सेंटर में उपचार की व्यवस्था

कलेक्टर ने आरआरटी टीम को निर्देश दिए हैं कि घर-घर से मरीजों को अनिवार्य रूप से पंचायत स्तर या तहसील स्तर के कोविड केयर सेंटर भेजे. कलेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि है कि ग्रामीण क्षेत्र में एक भी संक्रमित न रहे घरों में ना रहे, इसके कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए हैं. वहीं विरोध करने पर पुलिस की मदद ली जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ने की संभावना को देखते हुए इंदौर में 10 हजार संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में उपचार करने की व्यवस्था की गई है. देवी अहिल्या कोविड केयर सेंटर की तरह ग्रामीण के सेंटर में भी सभी सुविधाएं रहेगी.

दुकानों के लिए नई गाइडलाइन

नई गाइडलाइन

  • सोमवार- गुरुवार को ही खुलेंगे शहर के थोक किराना बाजार
  • सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक का रहेगा टाइम
  • सब्जी और दूध डेयरी का समय यथावत रहेगा
  • थोक बाजारों में नहीं हो रहा था कोविड प्रोटोकॉल का पालन
  • शहर की फिर न बिगड़े हालात इसलिए निर्णय लिया
    दुकानों के लिए नई गाइडलाइन
Last Updated : May 4, 2021, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details