इंदौर।कनाडिया थाना क्षेत्र में इनकम टैक्स अधिकारी के एक्सीडेंट का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार चालक दंपति पर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. वहीं अधिकारी के इस तरह के आरोप के बाद दंपति ने इनकम टैक्स अधिकारी आरजी प्रजापति पर संगीन आरोप लगाए है.
इनकम टैक्स अधिकारी का आरोप
इनकम टैक्स अधिकारी का कहना है कि दंपति उन्हें एक्सीटेंट के बाद घर छोड़ने के लिए ले जा रहा था. तभी वह पुलिस केस से बचने के लिए उन्हें जान से मारने का प्लान बना रहे थे, जिसकी भनक उसे लग गई, जिसके बाद वह पैर टूटने के बाद भी किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. अधिकारी ने बताया की इस दौरान उन पर चाकू भी तानकर धमकाया गया.
एक्सीडेंट करने वाले दंपति का आरोप
पूरे मामले में एक्सीटेंट करने वाले दंपति ने थाना पहुंचकर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उन्होंने एक्टिवा सवार इनकम टैक्स अधिकारी को टक्कर मारी, लेकिन उन्होंने टक्कर मारने के बाद उनका इलाज कराने के लिए भी ले जा रहे थे. इसी दौरान इनकम टैक्स अधिकारी ने निजी हॉस्पिटल जाने की फरमाइस रख दी, जिसे न मानने पर वो अभद्रता करने लगे. महिला ने कहा की वह रास्ते में ही छेंड़छाड़ करने लगे जिसके बाद पर उन्हें रास्ते पर उतार दिया.
क्या है घटना ?
घटना सोमवार सुबह इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के अग्रवाल स्कूल के सामने की बताई जा रही है. यहां पर कुत्तों को टोस्ट खिलाने के लिए आए इनकम टैक्स अधिकारी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. घटना के बाद वहां पर मॉर्निंग वॉक पर कई लोगों ने कार चालक दंपत्ति को उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा, जिनके कहने पर एक्सीटेंट करने वाले दंपति ने उन्हें अपनी कार से घर छोड़ने के लिए ले गए,
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के पास इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी ने पहले पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की, जिसके हिसाब से पुलिस ने एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज करके पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, लेकिन अब इनकम टैक्स अधिकारी पर कई तरह के आरोप लगने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच दोनों एंगल पर कर रही है. उम्मीद है जल्द ही मामले का खुलासा होगा.