इंदौर।हाल ही में इंदौर में भूजल संरक्षण अभियान के तहत तय की गई रणनीति को अमल में लाते हुए इंदौर नगर निगम ने वर्षा जल सहेजने के तमाम तरीकों को अमल में लाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को इस आशय को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण अभियान के तहत किये जाने वालो कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि शहर के भू-जल स्तर को बढाने के लिये शहर के नागरिकों, विभिन्न संस्थानों, दुकानदारों, इण्डस्टीज को आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते भू-जल संरक्षण के लिये कैच द रेन की तर्ज पर अपने-अपने घर/संस्थान में 15 जून 2022 तक वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना जरूरी होगा.
नगर निगम के अफसरों को निगरानी की जिम्मेदारी :शासन के गजट नोटिफिकेशन अनुसार कोई नागरिक/व्यापारी अपने घर/संस्थान में 15 जून 2022 तक वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं लगाता है तो संबंधितो के विरुद्ध पेनल्टी लगाई जाएगी. कंन्ट्रक्शन कार्य एवं वॉशिंग सेंटर में ट्रीटेड रियूज वॉटर का उपयोग ही किया जा सकेगा. शहर के भू-जल स्तर को बढाने के लिये चलाये जा रहे भू-जल संरक्षण अभियान के तहत पानी के अपव्यय को रोकने के लिये समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य अधिकारियों को अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में चल रहे शासकीय/अशासकीय कंट्रक्शन व रिपेयरिंग कार्य की साइट, शहर में स्थित कार वॉशिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कंट्रक्शन साइट व वॉशिंग सेंटर पर ट्यूबवेल या नर्मदा पानी का उपयोग नहीं किया जाए.