इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला इंदौर के महिला थाना से सामने आया, यहां एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके ससुराल वाले उसको दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं. जिसके चलते महिला ने थाने में अपने पति सहित अन्य लोगों पर दहेज संबंधित प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इंदौर की रहने वाली एक युवती की शादी गुजरात के वडोदरा में 1 वर्ष पहले हुई थी. पति पुणे की एक कंपनी में इंजीनियर हैं तो वहीं पीड़िता भी ग्रेजुएट है. दरअसल पति, सास, ससुर और ननद ने पुणे में एक फ्लैट खरीदने के नाम पर बहू से 30 लाख रुपए की डिमांड की. इस पर पीड़िता ने पूरे मामले में मायके पक्ष के परिजन को सूचना दी. काफी समझाइश देने के बाद भी जब पति और सास-ससुर नहीं माने, तो पूरे मामले में पीड़िता ने इंदौर आकर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर, और ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया.