मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IT इंजीनियर ने पत्नी से मांगा दहेज, प्रकरण दर्ज

इंदौर में महिला ने अपने आईटी इंजीनियर पति और ससुराल पक्ष पर 30 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने इंदौर के महिला पुलिस थाना में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

By

Published : Apr 2, 2021, 8:35 PM IST

IT engineer asks for dowry from his wife
IT इंजीनियर ने पत्नी से मांगा दहेज

इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला इंदौर के महिला थाना से सामने आया, यहां एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके ससुराल वाले उसको दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे हैं. जिसके चलते महिला ने थाने में अपने पति सहित अन्य लोगों पर दहेज संबंधित प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इंदौर की रहने वाली एक युवती की शादी गुजरात के वडोदरा में 1 वर्ष पहले हुई थी. पति पुणे की एक कंपनी में इंजीनियर हैं तो वहीं पीड़िता भी ग्रेजुएट है. दरअसल पति, सास, ससुर और ननद ने पुणे में एक फ्लैट खरीदने के नाम पर बहू से 30 लाख रुपए की डिमांड की. इस पर पीड़िता ने पूरे मामले में मायके पक्ष के परिजन को सूचना दी. काफी समझाइश देने के बाद भी जब पति और सास-ससुर नहीं माने, तो पूरे मामले में पीड़िता ने इंदौर आकर महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर, और ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया.

फिर लुट गई बिटिया की खुशियां: पांच लाख नहीं मिले, तो नहीं आई बारात

  • फरवरी 2020 में हुई थी शादी

पीड़िता की फरवरी 2020 में शादी हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत परिजनों से की और जब समझाइश से मामले का हल नहीं निकला तो पीड़िता ने इंदौर मायके आकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details