इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व पार्षद की बहू महिला थाने पहुंचकर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के मुताबिक, पूर्व पार्षद सुमन यादव, उसके पति आईपीएस यादव सहित अन्य ससुरालीजन उसे दहेज के लिए परेशान कर रहे थे और दहेज नहीं लाने पर मारपीट करते हैं. अपने परिजनों के साथ पहुंची पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
50 लाख के लिए प्रताड़ित कर रहा था पूर्व पार्षद दंपति, महिला थाने पहुंच बहू ने दर्ज कराई शिकायत - इंदौर
बाणगंगा क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व पार्षद इंद्रपाल सिंह यादव और उसके परिवार पर उसकी बहू ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला थाना ने पूर्व पार्षद आईपीएस यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व पार्षद सुमन यादव, पति इंद्रजीत यादव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
⦁ बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले रसूखदार परिवार इंद्रपाल सिंह यादव के परिवार का मामला.
⦁ आईपीएस यादव और उसकी पत्नी सुमन यादव पूर्व पार्षद रह चुके हैं.
⦁ आईपीएस यादव ने अपने बेटे इंद्रजीत यादव के ससुराल वालों से 50 लाख रुपये दहेज की मांग की थी.
⦁ दहेज नहीं देने पर आईपीएस यादव का परिवार अपनी बहू के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था.
पीड़िता ने शिकायत महिला थाने पर की. महिला थाना ने पूर्व पार्षद आईपीएस यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व पार्षद सुमन यादव, उनके बेटे इंद्रजीत यादव के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट सहित अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. महिला थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.