मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में IPL Satta के बड़े रैकेट का खुलासा, ट्रांसपोर्टर सचिन शर्मा हत्याकांड़ में भी 3 आरोपी गिरफ्तार - Indore Crime News

IPL का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने एरोड्रम इलाके में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. जबकि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यापारी सचिन शर्मा की हत्या मामले में फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

IPL Satta indore
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 8, 2023, 7:08 PM IST

IPL सट्टा के खिलाफ बड़ा एक्शन

इंदौर:आईपीएल की शुरुआत होते ही पुलिस का सट्टेबाजी को लेकर सख्त रुख है. पुलिस ने सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, इसी क्रम में एरोड्रम इलाके में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे करने की बात कही जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और LED TV जब्त की गई है. आरोपी आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर सट्टा लगा रहे थे. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे आगे की लिंक पुलिस तलाश रही है.

एरोड्रम थाना क्षेत्र में पदमालय कॉलोनी विद्या पैलेस में दबिश देकर एक फ्लैट से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विवेक निवासी अंबिकापुरी, प्रकाश निवासी सरदारपुर देवास, आशीष और आबिद अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद टीम पर सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों के पास से लाखों रुपए के हिसाब की पर्चियां भी जब्त की.

ट्रांसपोर्ट सचिन शर्मा की हत्या में 3 गिरफ्तार

ये खबरें भी पढ़ें...

ट्रांसपोर्ट सचिन शर्मा की हत्या का मामला:इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट व्यापारी सचिन शर्मा की हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, ऐसे में इस मामले में कुल 4 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने मंगलवार को व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. हांलाकि अब भी दो आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार है. उन्हें जल्द पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं. मंगलवार देर रात ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर कुछ बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला कर दिया था. एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, घटना में दो आरोपी और फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details