इंदौर:आईपीएल की शुरुआत होते ही पुलिस का सट्टेबाजी को लेकर सख्त रुख है. पुलिस ने सट्टे का कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, इसी क्रम में एरोड्रम इलाके में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है और जल्द ही कुछ बड़े खुलासे करने की बात कही जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप और LED TV जब्त की गई है. आरोपी आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर सट्टा लगा रहे थे. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे आगे की लिंक पुलिस तलाश रही है.
एरोड्रम थाना क्षेत्र में पदमालय कॉलोनी विद्या पैलेस में दबिश देकर एक फ्लैट से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विवेक निवासी अंबिकापुरी, प्रकाश निवासी सरदारपुर देवास, आशीष और आबिद अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइज हैदराबाद टीम पर सट्टा लगा रहे थे. आरोपियों के पास से लाखों रुपए के हिसाब की पर्चियां भी जब्त की.