मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NEET क्वालीफाइंग स्कैम: 2 हजार से अधिक छात्रों की मिली डिटेल, विदेशों से भी आया पैसा - indore NEET

NEET क्वालीफाइंग स्कैम मामले में पुलिस आरोपियों के दस्तावेजों और लैपटॉप की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

NEET qualifying scam
NEET क्वालीफाइंग स्कैम

By

Published : Jan 20, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:49 AM IST

इंदौर। NEET क्वालीफाइंग स्कैम का खुलासा होने के बाद STF आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है, आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं जहां दो पीड़ितों की शिकायत पर एसटीएफ की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने अलग-अलग दो व्यक्तियों से लाखों रुपए लेकर नीट परीक्षा में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी, फिलहाल एसटीएफ की टीम ने आरोपी से लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है.

NEET क्वालीफाइंग स्कैम
  • आरोपियों के लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त

NEET क्वालीफाइंग स्कैम के आरोपियों की रिमांड खत्म होने के बाद एसटीएफ की टीम ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को एक बार फिर 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

  • जांच में दो हजार से ज्यादा छात्रों का मिला डेटा

वही प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के पास से 2000 से अधिक छात्रों की डिटेल मिली है, वहीं इस डिटेल के आधार पर ही आरोपी छात्रों के एडमिशन के नाम पर ठगी करते थे, पूछताछ में यह की बात सामने आई है कि कुछ छात्र छात्राओं को उन्होंने विदेश भी पहुंचा दिया है और विदेश पहुंचाने के नाम पर भी यह एक रैकेट संचालित कर रहे थे, उसके बारे में भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.

  • आरोपियों के पास मिले 4 बैंक अकाउंट, करोड़ों का ट्रांजेक्शन

पकड़े गए आरोपियों के बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहा हैं, आरोपियों के चार बैंक अकाउंट सामने आए हैं, जिसमें करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन की बात सामने आई है, इसी के साथ आरोपियों के पास अलग-अलग राज्यों से भी बैंक के माध्यम से पैसे आए हैं, इस बारे में भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details