इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग आगे की तैयारियों में जुटा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती निकाली है. जिसके चलते सोमवार को भर्ती में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर मौजूद रहे.
कोरोना से लड़ने की स्वास्थ्य विभाग कर रहा तैयारी, डॉक्टरों की भर्ती के लिए किया गया साक्षात्कार - health department indore
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की सीधी भर्ती निकाली है. इसके लिए सोमवार को भर्ती में शामिल होने वाले डॉक्टरों का इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान अपर कलेक्टर मौजूद रहे.
दरअसल जिला स्वास्थ्य विभाग ने शासन से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने स्टाफ को बढ़ाने की मांग की थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग ने सीधी भर्ती निकालने की स्वीकृति दे दी है. इसके तहत लगभग 3 हजार से अधिक लोगों की भर्ती की जा रही है. इसी कड़ी में शहर में डॉक्टरों के साक्षात्कर आयोजित किए गए हैं. चयनित डॉक्टरों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में पदस्थ किया जाएगा. वहीं डॉक्टरों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ और वार्ड स्टाफ की नियुक्ति के लिए भी भर्तियां निकाली गई हैं. इसके लिए जल्द ही साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि लॉकडाउन के पांचवे चरण में बहुत कुछ ढील दी गई है. लेकिन अभी संक्रमण का खतरा टला नहीं है. मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर रहा है. जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटा जा सके और कोरोना से जंग जीती जा सके.