मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चोरी का सामान भी किया जब्त

पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जब्त हुए हैं.

interstate-thief-gang-arrested-
अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2019, 8:51 PM IST

इंदौर। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने इंदौर सहित कई शहरों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी उड़ीसा के रहने वाले है, जो उड़ीसा से आकर विभिन्न प्रदेशों में चोरी की घटना को अंजाम देते है. एसएसपी रूची वर्धन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने इंदौर में 27 लाख की लूट के साथ कई थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा आरोपियों ने एक ज्वैलरी दुकान को भी निशाना बनाया था. इसी तरह जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में भी आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि ये वही गैंग है जो राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय रहता था और वहां भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जब्त हुए हैं.


पुलिस ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गैंग लूट वारदात को अंजाम देकर वापस अपने गांव उड़ीसा पहुंच जाता है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम उड़ीसा पहुंची और गैंग लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं क्राइम ब्रांच को 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details