इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को मिले ई-मेल के बाद चंदन नगर में रहने वाले सरफराज को इंटेलिजेंस एजेंसियों ने रडार पर ले लिया था. इंदौर इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित कई खुफिया विभागों ने उससे पूछताछ के 30 बिंदु निर्धारित कर सवाल-जवाब किए. इनमें उसके किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.
संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के साक्ष्य नहीं:सरफराज ने थाने पहुंचकर पूरे मामले में तमाम साक्ष्य पेश करते हुए पुलिस के सवालों के जवाब दिए. इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो सहित एनआईए और मध्यप्रदेश व मुंबई एटीएस के अधिकारियों द्वारा सरफराज से पूछताछ की गई. इसमें सरफराज ने चीन में रुकने के कारण बताते हुए कई दस्तावेज भी अधिकारियों के सुपुर्द किए हैं. उसके जवाबों से संतुष्ट अधिकारियों ने सरफराज को घर जाने की इजाजत दे दी. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक सरफराज के किसी भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ी तो सरफराज को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.