मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर के साथ ठगी - चंडीगढ़ की आईटीबीपी कंपनी

उत्तराखंड में रहने वाले इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर के साथ ठगी का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Cheated with army personnel
जवान के साथ ठगी

By

Published : Feb 2, 2021, 7:13 AM IST

इंदौर। उत्तराखंड में रहने वाले और इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में तैनात एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई. पीड़ित के मुताबिक एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगों ने पहले लाखों रुपए का इन्वेस्ट करवाया और फरार हो गए. पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस से की गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी

अन्नपूर्णा पुलिस को उत्तराखंड के रहने वाले रमेश चंद जो कि चंडीगढ़ की आईटीबीपी कंपनी में सर्विस करते थे, उन्हें इंदौर में रहने वाली एक शीतल नाम की लड़की ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर फोन लगाया, संबंधित व्यक्ति ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर महिला के कहने पर शेयर मार्केट में ₹50,000 का इन्वेस्ट कर दिया. इसके बाद शीतल नाम की महिला ने रमेश को आश्वासन दिया था कि जल्द ही पैसे डबल हो जाएंगे, इसके बाद शीतल नामक महिला ने संबंधित व्यक्ति को फोन लगाकर कहा कि आपके पैसे तकरीबन ढाई लाख रुपए हो गए हैं जो आपको प्रॉफिट हुआ है और यदि आपको यह पैसे चाहिए तो इन पैसों का जीएसटी आपको भरना पड़ेगा, संबंधित व्यक्ति ने महिला से पूछा ढाई लाख रुपए का जीएसटी कितना होगा, इस पर महिला ने कहा कि ₹60,000 का आपको जीएसटी देना होगा, उत्तराखंड में रहने वाले व्यक्ति ने अपने परिचित लोगों से ₹60,000 उधार लिए और ढाई लाख रुपए की चाहत में ₹60,000 भी व्यक्ति ने महिला के अकाउंट में डाल दिए.

  • लालच देकर ठगी

कुछ दिनों बाद वापस महिला ने उत्तराखंड में रहने वाले रमेश को फोन किया और कहा कि आपने जो ₹60,000 जमा किए थे उन सब को मिलाकर हमने विभिन्न जगह पर इन्वेस्टमेंट कर दिए हैं और आपको 14 लाख का प्रॉफिट हुआ है, इन 14 लाख को आप को पाना है तो इन 14 लाख रुपये का आपको जीएसटी भरना होगा, महिला की बातों में आकर उत्तराखंड के रहने वाले व्यक्ति ने 14 लाख का जीएसटी तकरीबन ढाई लाख रुपये संबंधित महिला के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन काफी दिनों बाद जब उसका अकाउंट में पैसे नहीं आए और जब महिला से बात की तो महिला ने विभिन्न तरह से आश्वासन दिए और गोल मोल जवाब देने लगी.

  • जेट रिसर्च कंपनी पर छापा

इसके बाद संबंधित व्यक्ति इंदौर पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को की, वहीं अन्नपूर्णा पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए जेट रिसर्च कंपनी की शीतल व निखिल जैन के दफ्तर पर दबिश दी, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है और करवाई के दौरान कुछ लैपटॉप और अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है.

  • इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स में तैनात है पीड़ित

बता दें जिस व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया वह इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स मे इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है और फ़िलहाल चंडीगढ़ में सेवा दे रहा है, फिलहाल इस पूरी घटना के सामने आने के बाद वह अन्नपूर्णा पुलिस के पास पहुंचा और अन्नपूर्णा पुलिस को जिस तरह से उसने घटनाक्रम बताया, उसके बाद खुद पुलिसकर्मी संबंधित फ्लैट के वहां पर पहुंचे और काफी देर इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया, तो पुलिसकर्मियों ने फ्लैट में दबिश दी, जहां पर तकरीबन 16 व्यक्ति काम करते हुए पुलिस को मिले, जिसके बाद पुलिस ने इनके खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है, वहीं 16 लोगों को हिरासत में लिया है, फ़िलहाल पूरे ही मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं आरोपियों के द्वारा जेट रिसर्च के नाम पर धोखाधड़ी की वारदातें की जा रही थी और कंपनी को पुणे का बताया जा रहा था, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

फिलहाल इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी निखिल सोनी और शीतल नामक महिला फरार चल रही है, जिन्हें तलाशने के लिए भी पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी करने में जुटी हुई है और पुलिस को अनुमान है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है, वहीं कई और शिकायतकर्ता भी पूरे मामले के सामने आने के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंच सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details