मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल में ही बीतेगी कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की रात, इस वजह से रुकी रिहाई

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुनव्वर फारुकी को शनिवार शाम तक रिहा किया जाना था, लेकिन प्रोडक्शन वारंट के कारण मुनव्वर फारुकी की रिहाई नहीं हुई, जिस कारण कॉमेडियन को एक रात और जेल में बिताना पड़ेगा.

Inspection of Indore Central Jail regarding release of Munawar Farooqui
इंदौर केंद्रीय जेल

By

Published : Feb 6, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 8:27 PM IST

इंदौर।प्रोडक्शन वारंट के कारण मुनव्वर फारुकी रिहाई नहीं शनिवार को भी नहीं हो पाई. अब उसे जेल में एक और रात बिताना पड़ेगा. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की रिहाई को देखते हुए इंदौर पुलिस के आला अधिकारियों ने केंद्रीय जेल में पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी अधिकारियों के साथ मौजूद रही.

इंदौर केंद्रीय जेल का निरीक्षण

मुनव्वर फारुकी को रिहाई देर शाम परिजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश लेकर पहुंचे पहुंचे, लेकिन जेल अधीक्षक ने प्रयागराज के एक केस में दस्तावेजो की कमी के चलते उन्हें लौटा दिया.

सुप्रीम कोर्ट से मिली है राहत

सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुनव्वर फारुकी को शनिवार शाम तक रिहा करने की बात कही जा रही थी. उसी को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया.

डीआईजी ने ली थी अधिकारियों की बैठक

शुक्रवार को नवनियुक्त डीआईजी मनीष कपूरिया ने चार्ज लेने के साथ ही देर रात उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में भी आला अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए. उन्हें के निर्देश के बाद मुनव्वर फारूकी की रिहाई को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ये निरीक्षण किया गया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुनव्वर फारुकी को शनिवार शाम तक रिहा करना था, लेकिन देर शाम तक मुनव्वर फारुकी जेल से रिहा नहीं किया गया. उसकी रिहाई के लिए परिजन भी जेल पहुंच गए थे, लेकिन प्रयागराज के एक केस दस्तावेज की कमी के कारण रिहाई एक रात के लिए और टाल दी गई.

Last Updated : Feb 6, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details