इंदौर। स्वच्छता में चौथी बार इंदौर देश में नंबर वन आया है, लेकिन शहर में लगातार सड़कों पर भिक्षुक भी नजर आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एनजीओ के सहयोग से नगर निगम ने भिक्षुक पुनर्वास का अभियान एक बार फिर बुधवार से शुरू किया.
इंदौर में बढ़ी भिक्षुओं की संख्या
दरअसल, सावन माह में अन्य जिले और राज्यों से भी भिक्षा मांगने के लिए लोग इंदौर का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते शहर में इनकी तादाद बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर इंदौर नगर निगम द्वारा बड़ा गणपति और मल्हारगंज से कई पुरुष भिखारियों को पकड़ कर परदेशीपुरा भिक्षुक केंद्र पहुंचाया. साथ है बुधवार भगवान गणेश का दिन होने के चलते खजराना गणेश मंदिर भी पहुंची. नगर निगम और एनजीओ की टीम ने कई महिला भिक्षुकों को समझाइश देकर घर भेजा.
इंदौर में भिक्षुओं को लेकर अभियान शुरू
इंदौर शहर को भिक्षु मुक्त बनाने को लेकर नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान को लेकर नगर निगम ने इस भिक्षुओं को चिन्हित करने और इनके पुनर्वास के लिए योजना बनाने का काम शुरू कर दिया है, जिसके तहत निगम सभी भिक्षुओं की गणना करेगा और उनकी संपूर्ण जानकारी लेगा.