इंदौर। पुलिस रेमडेसिविर के मामले में एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर आईजी ने अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगे इस पूरे मामले में आरोपियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी खंगालेगी. वहीं एसआईटी के द्वारा ही आने वाले दिनों में आरोपियों की धरपकड़ भी होगी.
पुलिस ने 30 से ज्यादा लोग पकड़े
बीती 20 दिनों में 30 से ज्यादा लोगों को क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने पकड़ा है. वहीं देहात के मुलजिम भी शामिल है. विजय नगर राजेंद्र नगर में नकली इंजेक्शन के ज्यादा मामले पकड़े गए हैं. इस पूरे मामले में इंदौर आईजी ने जांच पड़ताल के लिए एसआईटी का गठन किया है. पकड़े गए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही जा रही है.
संपत्तियों की जानकारी निकाल रहा निगम
रेमडेसिविर के मामले में अभी तक जितने भी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. उनकी संपत्तियों की जानकारी निकाली जा रही है. आने वाले दिनों में इंदौर नगर निगम के माध्यम से आरोपियों की संपत्ति पर अतिक्रमण की कार्रवाई भी की जाएगी. इसी के साथ उनके बैंक खाते भी सीज करने की तैयारी की जा रही है.