इंदौर। लॉकडाउन के दौरान शहर के वन्य क्षेत्र में घायल हुए तेंदुए को इलाज के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय लाया गया था, जहां तेंदुए की हालत काफी खराब बताई जा रही है. लंबे समय तक उसका इलाज किया गया, आगामी इलाज के लिए तेंदुए का सिटी स्कैन भोपाल में कराया गया, जिसमें सिर पर छर्रे लगे होने की पुष्टि की गई.
पढ़े:जख्मी तेंदुए के सिर में धंसे हैं 46 छर्रे, कैसे होगा इलाज, असमंजस में भोपाल के डॉक्टर
घायल तेंदुए के सिर पर बड़ी संख्या में छर्रे लगे हैं, जिसकी वजह से आंखों की रोशनी चली गई है. बीते दिनों बेंगलुरु से वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंची थी, जिन्होंने घायल तेंदुए की जांच की. जांच के दौरान ये पता लगाने की कोशिश की गई कि, आखिर कैसे तेंदुए के आंखों की रोशन वापस लौटाई जा सकती है.