मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कोरोना मरीज को लगने वाला इंजेक्शन चोरी, जांच में जुटी पुलिस

कोरोना बीमारी में उपयोगी इंजेक्शन में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी द्वारा हेराफेरी और कालाबाजारी के मामले में सयोगितागंज पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की है.

Super Specialist Hospital Indore
सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल इंदौर

By

Published : Oct 31, 2020, 5:49 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर मेडिकल हब के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. इंदौर का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कोरोना बीमारी के उपयोगी इंजेक्शन में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी द्वारा हेराफेरी व कालाबाजारी का मामला सामने आया है जिसके बाद सयोगितागंज पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं जिस कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है वह फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही है.

सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कोरोना मरीज को लगने वाला इंजेक्शन चोरी

सयोगितागंज थाना क्षेत्र में आने वाले इस हॉस्पिटल के अधीक्षक सुमित शुक्ला ने पिछले दिनों कोरोना में उपयोग में आने वाले तकरीबन 30 हजार इंजेक्शन को लेकर थाने पर आवेदन दिया गया था. जिस पर से पुलिस ने मामला दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में ही काम कर रही प्राइवेट कंपनी के ही कर्मचारी जितेंद्र मौर्य द्वारा मरीज के लिए क्रय किया है. वहीं 30000 का इंजेक्शन किसी अन्य मरीज को कम दामों में बेचने का आरोप है. जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र मौर्य की तलाश शुरू कर दी है. वहीं उसके विभिन्न ठिकानों पर भी पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस का कहना है कि वह आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

इंदौर शहर को मध्य प्रदेश का मेडिकल हब कहा जाता है. यहां पर कई बड़ी मेडिकल से जुड़ी संस्थाएं स्थापित है और यहां छोटे से लेकर बड़े बीमारियों तक का इलाज विभिन्न हॉस्पिटलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर को बड़ी सौगात के तौर पर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल दिया गया है. लेकिन यहां पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details