मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह खत्म करने की पहल, अब गोबर से बने गमलों में पौधे देगा इंदौर नगर निगम - Indore Municipal Corporation

इंदौर नगर निगम ने प्लास्टिक की थैलियों को शहर से पूरी तरह से हटाने के लिए अब पौधों को भी गोबर के गमलों में देना शुरू किया है जिससे कि शहर से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

Indore Municipal Corporation's initiative will replace plastic with saplings made of cow-dung
इंदौर: नगर निगम की पहल प्लास्टिक की जगह देगा गोबर से बने गमलों में पौधे

By

Published : Jun 6, 2020, 2:27 PM IST

इंदौर। शहर से प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए नगर निगम ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम ने प्लास्टिक की थैलियों को शहर से पूरी तरह से हटाने के लिए अब पौधों को भी गोबर के गमलों में देना शुरू किया है, जिससे कि शहर से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

इंदौर: नगर निगम की पहल प्लास्टिक की जगह देगा गोबर से बने गमलों में पौधे

इंदौर नगर निगम लगातार पर्यावरण को सहजने के उद्देश्य से काम कर रहा है, इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम ने अपनी नर्सरी में तैयार होने वाले पौधों में प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल को पूरी तरीके से बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके विकल्प के रूप में गोबर से बने गमलों का इस्तेमाल किया जाएगा.

यानि कि अब नगर निगम की नर्सरी को पूर्ण रूप से प्लास्टिक फ्री बनाने के उद्देश्य से गोबर से बने गमलों का उपयोग किया जाएगा. ताकि उसका इस्तेमाल पौधों में खाद के रूप में हो सके. इसके लिए नगर निगम शहर की निजी नर्सरियों से भी चर्चा कर रहा है और उन नर्सरियों में भी प्लास्टिक की थैली में दिए जाने वाले पौधों को गोबर के गमलों में देने की शुरूआत करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

इससे पहले इंदौर नगर निगम की सभी नर्सरी में प्लास्टिक की थैलियों में पौधे दिए जाते थे. कई बार लोगों को जानकारी ना होने की वजह से इन प्लास्टिक की थैलियों सहित ही पौधारोपण कर दिया जाता था. अब गोबर के गमलों सहित पौधे लगाने से यह गमले खाद का काम भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details