मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे की लत के खिलाफ पुलिस ने शुरू की पहल, काउंसलिंग कर दे रहे नशाखोरी छुड़ाने में मदद - इंदौर एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र

इंदौर में पुलिस ने नशे की लत में फंस चुके युवाओं को नशाखोरी के दलदल से बाहर निकालने के लिए एक मुहिम शुरू की है, जिसके तहत पुलिस काउंसलिंग करके युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रही है.

नशे की लत छुड़ाने इंदौर पुलिस की नई शुरुआत

By

Published : Nov 25, 2019, 9:14 PM IST

इंदौर।पुलिस ने नशे की लत में फंस चुके युवाओं को नशाखोरी के दलदल से बाहर निकालने के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है, जिसके तहत पुलिस ऐसे युवाओं की काउंसलिंग कर रही है, जो नशा छोड़ना तो चाहते हैं, लेकिन नशे की उनको इस कदर लत लग चुकी है की वो नशाखोरी छोड़ नहीं पा रहे हैं. पुलिस नशा करने वालों की काउंसलिंग कर उन्हें नशा न करने के लिए प्रेरित कर रही है. इस दौरान सेमिनार में आए व्यक्तियों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वे एक महीने में नशा करना छोड़ देंगे.

नशे की लत छुड़ाने इंदौर पुलिस की नई शुरुआत

नशे की हालत में ज्यादातर होते हैं अपराध

इंदौर में हो रहे अपराधों में अब तक जो भी अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, उनमें से ज्यादातर नशे की हालत में पाए गए हैं. जिसे लेकर पुलिस अब किसी भी प्रकार का नशा करने वाले लोगों को नशे की लत छुड़वाने में जुट गई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने बाणगंगा थाना इलाके के अस्पताल में सेमिनार आयोजित किया. इस दौरान एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने उन लोगों से चर्चा की, जो शराब या किसी दूसरे तरीके का नशा कर अपने परिवार और अपना जीवन खत्म कर रहे हैं.


एसएसपी ने दिलाई शपथ

एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने चर्चा कर नशा कर रहे लोगों को शपथ दिलाई कि, 'अब आगे से आप को अपने आप को नशा करने से रोकना है'. वहीं संवाद में आए हर एक व्यक्ति ने एसएसपी को जल्द से जल्द नशा छोड़ने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details