इंदौर। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने निवेश को बढ़ाने के लिए मैग्निफिसेंट समिट का आयोजन किया है .जिसमें 800 से अधिक उद्योगपति शामिल हुए है. जिन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अपने विजन को सबके सामने रखा.
मुकेश अंबानी:रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और देश के शीर्ष उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश को एक विजनरी और समर्पित नेतृत्व श्री कमल नाथ के रूप में मिला है. उन्होंने वेबकास्ट के जरिए मैग्नीफिसेंट एमपी में शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की मुम्बई यात्रा के दौरान उनसे जो मुलाकात हुई. उस दौरान वे उनकी निवेश के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर चकित हुए.
मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के जंगल, वन्य-जीव और जो पारिस्थितिकी है, वह यहां की अर्थ-व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है. मुकेश अंबानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रो बिजनेस और प्रो ग्रोथ पॉलिसी है जिससे प्रदेश का चौतरफा विकास होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि वो मध्यप्रदेश में 45 जगहों पर लॉजिस्टिक सेंटर बनाएंगे.
श्री एन. श्रीनिवासन:इंडिया सीमेंट के चेयरमैन श्री एन. श्रीनिवासन ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उनकी सीएम कमलनाथ से जो मुलाकातें हुई हैं उसमें उनकी निर्णय क्षमता ने बेहद प्रभावित किया है. मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहां निवेश की काफी संभावना मौजूद है. यहां पर सभी संसाधन उपलब्ध है जिनका अब तक पूरा उपयोग नहीं किया जा सका है. अगले कुछ सालों में हम अपना निवेश मध्य प्रदेश में बढ़ाएंगे.
आदि गोदरेज:गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की विकास की नीति मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि उनका प्रदेश से गहरा नाता रहा है. भविष्य में भी वे निवेश का विस्तार करते रहेंगे.
राकेश भारती:भारती इंटरप्राइजेस के वाइस चेयरमेन और एमडी राकेश भारती ने मुख्यमंत्री कमल नाथ की लैंड बैंक नीति की तारीफ की. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में उनकी कम्पनी द्वारा 8 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश की है. राकेश भारती भारती ने बताया कि राज्य के 4 हजार स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की जाना चाहिए, जिससे 12वीं पास होते-होते कम से कम एक कौशल बच्चों के पास हो.