मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेहत के लिए दौड़े इंदौरी, 20 हजार से ज्यादा लोग मैराथन में शामिल - Marathon in Indore

इंदौर में रविवार को एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के बैनर तले मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Indori run in marathon of Academy of Indore marathon race
इंदौर में मैराथन

By

Published : Feb 2, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:34 AM IST

इंदौर। एक बार फिर इतिहास रचते हुए इंदौर में रविवार की सुबह हजारों इंदौरियों ने मिलकर एक रिकॉर्ड बनाया. दरअसल एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के बैनर तले इंदौर के नेहरु स्टेडियम तक 3 केटेगरी में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

तीन कैटेगरी में शुरू की गई मैराथन में पहली मैराथन 42 किलोमीटर लंबी थी, जिसमें युवाओं से लेकर बुजर्गों तक ने हिस्सा लिया, दूसरी 21 किलोमीटर की थी. जिसमें शहर के छोटी उम्र से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी हिस्सेदारी देखाई, 21 किलोमीटर की इस मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. इसके बाद तीसरी कैटेगिरी 5 किलोमीटर की थी.

इंदौर में मैराथन

इंदौर के राजवाड़ा से शुरू की गई इस मैराथन में बच्चे, बूढ़े और नौजवानों का हुजूम देखा गया सकता था. दौड़ के पहले मौजूदा धावकों ने डीजे की धुन पर पहले वार्मअप किया और उसके बाद फ्लेग का इशारा मिलते ही दौड़ शुरू कर दी. दौड़ में शामिल होने वालों की संख्या लगभग 20 हजार से ज्यादा बताई जा रही है.

आयोजकों का कहना है कि इंदौर में ये मैराथन का आयोजन हर साल किया जाता है और इस दौड़ में दौड़ने वाले युवाओं के साथ-साथ महिलाएं शामिल रहती है. ये मैराथन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के मकसद से रखी गई थी. इसमें अव्वल आने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 2, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details