मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने तोड़ा सपना! वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने अमेरिका नहीं जा पाया इंदौरी मिल्खा - कार्तिक जोशी वीजा

शनिवार को अमेरिका में हो रही बैकयार्ड अल्ट्रा इंडिविजुअल वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंदौरी मिल्खा कहे जाने वाले कार्तिक जोशी वीजा नहीं मिलने से भाग नहीं ले पाये. वीजा की मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर खेल मंत्री और शीर्ष मंत्रियों से भी गुहार लगाई, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला.

kartik joshi
कार्तिक जोशी

By

Published : Oct 16, 2021, 10:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 11:17 AM IST

इंदौर।आज यानी 16 अक्टूबर को अमेरिका में होने जा रही बैकयार्ड अल्ट्रा इंडिविजुअल वर्ल्ड चैंपियनशिप (Backyard Ultra Individual World Championship) में इंदौरी मिल्खा कहे जाने वाले कार्तिक जोशी वीजा (Visa for kartik joshi) नहीं मिलने से भाग नहीं ले पाये. वीजा की मांग को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर खेल मंत्री और शीर्ष मंत्रियों से भी गुहार लगाई, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला. वीजा नहीं मिलने से उनका वर्ल्ड चैंपियनशिप और भारत के लिए गोल्ड (Gold medal for india) लाने का सपना हाथों से रेत की तरह निकल गया. अब कार्तिक बहुत मायूस हैं.

अमेरिका में हो रही है वर्ल्ड चैंपियनशिप
बता दें कि अमेरिका के टेनेसी में बैकयार्ड अल्ट्राइंडिविजुअल वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कार्तिक ने दो साल जी तोड़ मेहनत कर क्वालिफाइ किया. प्रतियोगिता स्थल से उन्हें मेल के जरिए स्लॉट नंबर, इनविटेशन लेटर, कैंप नंबर आदि दिए जा चुके हैं. यहां 77 देश के लोग प्रतिभाग करने आ रहे हैं. इनमें भारत से कार्तिक जोशी का भी चयन हुआ है, लेकिन कोविड-19 की वजह से उन्हें वीजा नहीं मिला.

तीन बार कब्जाया गोल्ड
भारत और प्रदेश सरकार से वीजा की मांग को लेकर कार्तिक जोशी और उनके पिता ने भी मदद की गुहार लगाई थी. यही नहीं उन्होंने आठ दिन पहले बाकायदा मेल भेजकर खेल मंत्री और सीएम से मदद की मांग की थी, लेकिन हर जगह से निराशा मिली. कार्तिक तीन बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुके हैं.

खेल दिवस: हौसलों से समंदर का सीना चीरने वाली पहली पैरा केनो खिलाड़ी

कार्तिक जोशी की अचीवमेंट

  • इंडिया बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मेराथन हरियाणा में 41 घंटे में 277 किलोमीटर दौड़कर जीता गोल्ड मेडल.
  • बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन में सबसे कम उम्र में सबसे अधिक दूरी दौड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड.
  • दी लास्टमेन स्टैंड बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मैराथन गुरुग्राम हरियाणा 39 घंटे में 262 किलोमीटर दौड़ जीता गोल्ड मेडल.
  • हेंन्नूर बैम्बू अल्ट्रा मैराथन बेंगलुरु में 250 किलोमीटर दौड़कर जीता गोल्ड मेडल.
  • हेंन्नूर बैम्बू अल्ट्रा मैराथन बेंगलुरु (कर्नाटक) में 220 किलोमीटर दौड़ तीसरा स्थान हासिल कर जीता सिल्वर मेडल.
  • एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित बेंगलुरु स्टेडियम रन में 203 किलोमीटर दौड़कर जीता तीसरा स्थान.
  • मध्य भारत की सबसे बड़ी तिरंगा स्टेडियम रन मैराथन में 12 घंटे में 113 किलोमीटर दौड़कर पहला स्थान हासिल कर बनाया कोर्स रिकॉर्ड.
  • इंडियाज बिगडॉग बैकयार्ड अल्ट्रा मेराथन वर्ल्ड चैंपियनशिप इंदौर में 141 किलोमीटर दौड़कर जीता गोल्ड मेडल.
  • मुंबई में 24 घंटे स्टेडियम रन मैराथन में 19 घंटे में 176 किलोमीटर दौड़कर जीता तीसरा स्थान.
Last Updated : Oct 16, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details