इंदौर।ट्रैफिक पुलिस के जवान और डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह अब दिल्ली में केरल के राज्यपाल के हाथों भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने जा रहे हैं. रंजीत को सम्मानित करने का फैसला संबंधित संस्था ने लिया है, जिसका निमंत्रण पत्र उन्हें हाल ही में मिला है.इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सम्मानित करेंगे. इंदौर यातायात के पुलिस जवान रंजीत अब तक 186 अवार्ड इंदौर पुलिस के लिए ला चुके हैं. इंदौर में पदस्थ यातायात विभाग के जवान रंजीत सिंह अपने डांस स्टाइल में यातायात को संभालते हुए इंदौर हाई कोर्ट चौराहे पर अक्सर नजर आते हैं.
कई जगहों पर दे चुके हैं ट्रेनिंग :रंजीत सिंह ने यातायात विभाग को एक नए तरीके से ट्रैफिक संभालना सिखाया है. इसके लिए वे अलग-अलग राज्यों में जाकर यातायात पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देते हैं. अब रंजीत सिंह को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भारत गौरव पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित करेंगे. इस सम्मान के लिए भारत से 21 ऐसे लोगों का चयन होता है, जिन्होंने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हो.