मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को दिल्ली में मिलेगा भारत गौरव सम्मान - अवार्ड से खुश हैं रंजीत सिंह

इंदौर ट्रैफिक पुलिस के जवान और डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह अब दिल्ली में केरल के राज्यपाल के हाथों भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने जा रहे हैं. रंजीत को सम्मानित करने का फैसला संबंधित संस्था ने लिया है, जिसका निमंत्रण पत्र उन्हें हाल ही में मिला है. (Indore's dancing cop Ranjit Singh) (Dancing cop Ranjit select for honour) (Bharat Gaurav Samman to Ranjit Singh)

Bharat Gaurav Samman to Ranjit Singh
इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह

By

Published : May 4, 2022, 8:10 PM IST

इंदौर।ट्रैफिक पुलिस के जवान और डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रंजीत सिंह अब दिल्ली में केरल के राज्यपाल के हाथों भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने जा रहे हैं. रंजीत को सम्मानित करने का फैसला संबंधित संस्था ने लिया है, जिसका निमंत्रण पत्र उन्हें हाल ही में मिला है.इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार से केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सम्मानित करेंगे. इंदौर यातायात के पुलिस जवान रंजीत अब तक 186 अवार्ड इंदौर पुलिस के लिए ला चुके हैं. इंदौर में पदस्थ यातायात विभाग के जवान रंजीत सिंह अपने डांस स्टाइल में यातायात को संभालते हुए इंदौर हाई कोर्ट चौराहे पर अक्सर नजर आते हैं.

कई जगहों पर दे चुके हैं ट्रेनिंग :रंजीत सिंह ने यातायात विभाग को एक नए तरीके से ट्रैफिक संभालना सिखाया है. इसके लिए वे अलग-अलग राज्यों में जाकर यातायात पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देते हैं. अब रंजीत सिंह को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भारत गौरव पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित करेंगे. इस सम्मान के लिए भारत से 21 ऐसे लोगों का चयन होता है, जिन्होंने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हो.

पार्सल को लेकर एक व्यक्ति ने होटल कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, CCTV वीडियो देखकर जानें क्या है पूरा मामला

अवार्ड से खुश हैं रंजीत सिंह :रंजीत अब तक 186 अवार्ड इंदौर पुलिस के लिए ला चुके हैं. इस अवार्ड को लेने के लिए रंजीत काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि इस तरह के अवार्ड मिलने से हौसला अफजाई होती है. इसके साथ ही आगे और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिम्मत मिलती है. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने भी रंजीत सिंह को इस अवार्ड के लिए बधाई दी है. (Indore's dancing cop Ranjit Singh) (Dancing cop Ranjit select for honour) (Bharat Gaurav Samman to Ranjit Singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details