इंदौर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर और इंदौरियों की जमकर तारीफ की है, तब से पूरे विश्व में इंदौरी अलग-अलग कारनामों के कारण मशहूर हो रहे हैं. इसी कड़ी में अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से मंदिर का निर्माण की बात कही तो उसकी पहली नींव की पूजा इंदौरियों ने की. दरअसल इंदौर के कई लोग यूएई में रहने वाले इंदौरी समूह की ओर से अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर श्री स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस मंदिर में इंदौरियों को कीर्तन कर पूजा अर्चना करने का मौका मिला है.
इंदौरी बोले- काफी सौभाग्य का अवसरःइस मौके पर दुबई में रहने वाले इंदौरी का कहना था कि काफी सौभाग्य का अवसर है कि हमें यहां पर रहते हुए भी हमारे हिंदुस्तान की याद हमारे मन-तन और कर्म में बसी हुई है. उसी को लेकर जो यह मंदिर निर्माण हो रहा है, इसमें आज हमें पूजा-अर्चना करने का मौका मिला. मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था, जिसमें तकरीबन 5 हजार मजदूर कार्य कर रहे हैं और इसे पूर्ण करने का लक्ष्य 2024 रखा गया है, जोकि आम श्रद्धालु के लिए भी खोल दिया जाएगा.