मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार से सैलानियों के लिए खुलेगा इंदौर जू, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

मिनी मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी है. शनिवार से इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय यानि जू खुलने जा रहा है. जिसे लेकर जरुरी आदेश जारी कर दिए गए हैं लेकिन सैलानियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरुरी होगा.

शनिवार से सैलानियों के लिए खुलेगा इंदौर जू
शनिवार से सैलानियों के लिए खुलेगा इंदौर जू

By

Published : Jun 18, 2021, 6:34 PM IST

इंदौर। मिनी मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी है. शनिवार से इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय यानि जू खुलने जा रहा है. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के चलते जू को बंद कर दिया गया था लेकिन इंदौर में कोरोना के सुधरते हालात को लेकर प्रशासन ने फैसला किया है कि जू को शनिवार से खोला जाएगा. लोग बच्चों को जू दिखाने ला सकेंगे.

खुलेगा इंदौर जू, लोगों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन


कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सैलानियों को घूमने की रहेगी अनुमति
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि करीब 90 दिनों से कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सैलानियों के लिए बंद था. अब प्राणी संग्रहालय को सैलानियों के लिए खोला जा रहा है. प्राणी संग्रहालय को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शनिवार से सैलानियों को प्राणी संग्रहालय में प्रवेश दिया जाएगा. प्राणी संग्रहालय में सैलानी कोरोनावायरस की गाइडलाइन का पालन करते हुए तफरी कर सकेंगे.इस दौरान प्राणी संग्रहालय में आने वाले सैलानियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.


इंदौर ZOO के ओपन पक्षी विहार में 300 से ज्यादा नस्लों के पक्षी


सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा जू
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार प्राणी संग्रहालय को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके अनुसार प्राणी संग्रहालय सोमवार से शनिवार तक सैलानियों के लिए खुला रहेगा. वहीं इसकी टाइमिंग भी तय की गई है. जू सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा.कोरोना वायरस फिर से न फैले इसके लिए सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.

लोगों को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन


प्राणी संग्रहालय में ostrich कुनबे में बढ़ोतरी


जू खोलने को लेकर मैनेजमेंट ने किए हैं विशेष इंतजाम
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में हर रोज बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं और तफरी करते हैं. ऐसे में प्राणी संग्रहालय प्रबंधन द्वारा भीड़ के नियंत्रण के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. सैलानियों की संख्या बढ़ने पर परिसर में एक जगह लोग एकत्र न हों इसके लिए भी व्यवस्था की गई है. साथ ही सैलानियों को निर्देशित किया जाएगा कि वे जू में जालियों से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details