इंदौर। नगर निगम भी कोरोना वायरस को लेकर अब अलर्ट और मुस्तैदी नजर आ रही है, जिसके मद्देनजर आज निगमायुक्त ने इंदौर जू को अगले 7 दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शहर में चलने वाली सभी सिटी बसों और आई बसों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कोरोना वायरस के चलते इंदौर के चिड़ियाघर को भी किया गया बंद
इंदौर में कोरोना वायरस को लेकर एक और जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास इस वायरस की रोकथाम के लिए कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अब नगर निगम भी इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ आ खड़ा हुआ है. इंदौर निगमायुक्त ने अगले 7 दिनों के लिए इंदौर प्राणी संग्रहालय को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
इंदौर के चिड़ियाघर को भी किया गया बंद
आयुक्त ने निर्देश जारी कर सभी बसों में हर एक ट्रिप के बाद विशेष सॉल्यूशन के साथ सफाई करने की बात कही गई है. साथ ही निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट में पानी डालने के साथ ही उसमें केमिकल भी मिलाया जा रहा है, ताकि इस वायरस के बढ़ने की संभावनाओं पर लगाम लगाई जा सके. इसी के साथ शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुरूप नगर निगम में भी सभी 17 हजार कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस से छूट देने पर भी नगर निगम आयुक्त विचार कर रहा है.