इंदौर।जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इकट्ठा होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाया है. जिनमें शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय, मेघदूत गार्डन और अन्य जगह शामिल है. प्रशासन के आदेश के बाद अब इन जगहों पर आगामी आदेश तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई.
- कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर का प्रसिद्ध जू बंद
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर प्राणी संग्रहालय में आम जनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. यह रोक आगामी आदेश तक जारी रहेगी, आमजनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने के बाद अब प्राणी संग्रहालय प्रबंधन पूरे परिसर को सैनिटाइज करा रहा है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते थे.