इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले नगर निगम के एक कर्मचारी ने अपनी सास की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. निगम कर्मचारी मनीष ने अपनी सास की धमकी से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी कि मनीष का उसकी पत्नी से पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद चल रहा था. जब इस पूरे मामले की जानकारी उसकी सास को लगी तो सास मनीष के घर पर आई और निगम कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट को काटने की धमकी दी.
सास से प्रताड़ित था युवक :युवक की सास ने उसे लगातार अलग-अलग तरह के अशब्दों से उसे अपमानित भी किया. आरोप है कि इन सब बातों से परेशान होकर निगम कर्मचारियों ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. निगम कर्मचारी अपने घर पर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा था, उस समय परिवार के अन्य सदस्य कुछ काम के लिए घर से बाहर गए हुए थे. जब वह लौटकर आए तो देखा कि मनीष की मौत हो चुकी है. परिजनों ने इसकी जानकारी फोन करके पुलिस को दी.