Indore Crime News:बच्ची से रेप में युवक को 20 साल की सजा, मर्डर केस में 2 लोगों को उम्रकैद - हत्या के मामले में उम्रकैद
इंदौर में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. ये फैसला इंदौर की जिला कोर्ट ने सुनाया. इस मामले में कोर्ट में पुलिस ठोस सबूत पेश किए.
नाबालिग से रेप के मामले में युवक को 20 साल की सजा
By
Published : Jul 14, 2023, 8:14 PM IST
इंदौर।शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में 20 अक्टूबर 2019 को देर रात खाना देकर मां अपनी छोटी बच्ची का पीलिया का इलाज करवाने गई थी. वापस आने पर उसे पीड़िता घर पर नहीं मिली. उसने पीड़िता की तलाश की. तलाश करते हुए वह मोदी के भट्टे के पास पहुंची तो आरोपी सुनील पीड़िता को गोद में उठाकर झाड़ियों की तरफ ले जा रहा था. पीड़िता की मां ने देखा तो वह वहीं पर छोड़कर भाग गया. इसके जब पीड़िता की मां ने उसकी तरफ देखा तो आंख व गले में चोट के निशान थे.
बच्ची ने बताई आपबीती :मां ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने उसे दुकान से चिप्स दिलाने के नाम पर ले गया. इसके बाद उसे गोद में उठाकर झाड़ियों में ले गया. जहां उसके साथ गलत काम करने लगा. चिल्लाने पर उसका मुंह दबाया और गला भी दबा दिया. साथ ही उसे मुक्कों से पीटा. इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया. इस मामले की शुक्रवार को सुनवाई पूरी हुई. कोर्ट ने पीड़िता को एक लाख रुपये भी देने के आदेश दिए.
हत्या के मामले में उम्रकैद :इंदौर की जिला कोर्ट ने माला टूटने की बात पर हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. मामले के अनुसार इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में 7 साल पहले को मुकेश पर आरोपी बाबूलाल और बबलू उर्फ बल्लू ने प्राणघातक हमला किया था. आरोपियों की माला टूट गई थी. उसी के चलते उन्होंने उस पर हमला किया. मुकेश को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
फर्जी वकील की तलाश :इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने एक फर्जी वकील पर मामला दर्ज किया है. फर्जी वकील पिछले 10 सालों से वकालत कर कई लोगो से केस लड़ने के पैसे ले चुका था. इस मामले में फरियादी विजय ने शिकायत की थी कि राजेश रॉय अपने को अधिकवक्ता परिषद का सदस्य बता रहा था. विजय से उसने एक केस लड़ने के मामले में मोटी रकम वसूल ली थी. जब फरियादी ने पता लगाया और अभिभाषक संघ से जानकारी ली राजेश रॉय की पोल खुल गई. एमजी रोड पुलिस ने धारा 419 और 420 का मामला दर्ज कर फर्जी वकील की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में जीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.