मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Crime: पुलिस थाने के हवालात में आत्महत्या का प्रयास,सिंगरौली में प्रेमी युगल ने जान दी - उपचार करवाने के सेंट्रल जेल भेजा

इंदौर के मल्हारगंज थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक बदमाश पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई कर हवालात में बंद कर दिया. उसने हवालात में आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया और इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. उधर, सिंगरौली में प्रेमी जोड़े द्वारा एक साथ जान देने से सनसनी फैल गई.

Youth locked in police station attempted suicide
पुलिस थाने के हवालात में आत्महत्या का प्रयास

By

Published : May 29, 2023, 1:02 PM IST

इंदौर/सिंगरौली।मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि रवि पवार मूल निवासी जंबूरी हप्सी हातोद ने क्षेत्र में ही रहने वाले अपने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक 151 सहित अन्य धाराओं में पकड़ कर उसे थाने के हवालात में बंद किया गया. उस पर अन्य अपराध भी दर्ज हैं. वह पुलिस पर छोड़ने और कार्रवाई नहीं करने की मांग करते हुए दबाव बना रहा था. उसने हवालात में अपनी चड्डी के नाड़े को गेट पर बांधकर सुसाइड करने का प्रयास किया, जिसे देखने के बाद तुरंत बाहर निकाला गया और पुलिस वाले हॉस्पिटल ले गए..

सेंट्रल जेल भेजा :उपचार करवाने के बाद उसे सेंट्रल जेल में बंद किया गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह अपराध नहीं कर रहा था लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ा और गंभीर धाराओं में बंद कर जेल पहुंचाने की तैयारी की. जब वह पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगा रहा था तो परिजनों से रुपयों की डिमांड की गई. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंगरौली में प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड :सिंगरौली। जिले के माडा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में एक पेड़ के नीचे ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े के शव देखे तो हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची माडा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि लड़की की उम्र 17 वर्ष है. मृतक का नाम शिव मंगल नामदेव है. उसकी उम्र 22 वर्ष है. युवक ग्राम रैला थाना माडा जिला सिंगरौली का रहने वाला था. दोनों ने सुसाइड क्यों किया. इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. पुलिस के अनुसार युवक व युवती दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details