इंदौर/सिंगरौली।मल्हारगंज थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि रवि पवार मूल निवासी जंबूरी हप्सी हातोद ने क्षेत्र में ही रहने वाले अपने परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक 151 सहित अन्य धाराओं में पकड़ कर उसे थाने के हवालात में बंद किया गया. उस पर अन्य अपराध भी दर्ज हैं. वह पुलिस पर छोड़ने और कार्रवाई नहीं करने की मांग करते हुए दबाव बना रहा था. उसने हवालात में अपनी चड्डी के नाड़े को गेट पर बांधकर सुसाइड करने का प्रयास किया, जिसे देखने के बाद तुरंत बाहर निकाला गया और पुलिस वाले हॉस्पिटल ले गए..
सेंट्रल जेल भेजा :उपचार करवाने के बाद उसे सेंट्रल जेल में बंद किया गया है. वहीं, परिजनों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह अपराध नहीं कर रहा था लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने उसे पकड़ा और गंभीर धाराओं में बंद कर जेल पहुंचाने की तैयारी की. जब वह पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगा रहा था तो परिजनों से रुपयों की डिमांड की गई. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.