इंदौर। 4 जनवरी को इंदौर से किसी काम से घर से निकले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और उसे अपनी पत्नी को भेजा. आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक आर्थिक तंगी की बात कह रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार युवक बेरोजगार था और काम की तलाश में देवास जाने की बात कह कर घर से निकला था.
गैराज हटने से परेशान था मृतक: प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि मृतक इंदौर के हीरा नगर क्षेत्र का रहने वाला है और वह बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर के पास एक गैराज को संचालित करता था. जानकारी के अनुसार बिलियन्ट कन्वर्सेशन सेंटर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है, कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने पिछले दिनों युवक के गैराज को वहां से हटा दिया, जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हो गया था.