इंदौर। आज दुनिया भर में वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. भारत के अलग-अलग शहरों में भी यूथ वर्ल्ड फ्रेंडशिप-डे को खूब इंजॉय कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारे प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला. जहां शहर के युवा रंजीत सिंह कॉलेज में बाकायदा फेंडशिप-डे मनाते हुए नजर आए. इस दौरान युवाओं ने विदेशी गीत की धुन पर डांस करते हुए फेंडशिप-डे को मनाया.
'वर्ल्ड फ्रेंडशिप डे' पर रेड ड्रेस थीम पर झूमे युवा - Paraguay Dance
इंदौर के रंजीत सिंह कॉलेज में फेंडशिप डे का आयोजन किया गया. इस दौरान रेड थीम पर युवतियों ने म्यूजिक पर थिरकते हुए फेंडशिप डे सेलीब्रेट किया.
फ्रेडशिप डे पर रंजीतसिंह कॉलेज में कल से ही तैयारियां चल रही थी. सभी छात्राओं ने इस दौरान रेडथीम और डेस में आने का मन बना लिया था. इस दौरान फ्रेडशिप डे के मौके पर कॉलेज परिसर में सभी एक दूसरे को फ्रेंडशिप-डे विश कर रहे हैं.
इसके साथ ही मौज मस्ती के लिए म्यूजिक पर डांस का भी आयोजन किया गया. दरअसल वर्ल्ड फ्रेडशिप डे को सबसे पहले 1958 में पराग्वे में मनाया गया था. डशिप-डे पर दोस्त एक-दूसरे को फ्रेंडशिप विश करने के साथ-साथ फ्रेडशिप बैंड भी एक दूसरे को बांधने हैं.