इंदौर।परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में उसकी युवक से पहचान हुई थी. युवक द्वारा उससे दोस्ती करने के बाद शादी का झांसा देकर रेप किया गया. कई महीने तक वह झांसा देता रहा. जब महिला ने उस पर दबाव बनाया तो वह शादी से इंकार करने लगा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की. बताया जा रहा है कि महिला की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. लेकिन परिवारिक समस्याओं के कारण महिला का तलाक हो गया था. इस मामले में थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस कमिश्नर ने ली मीटिंग :इंदौर में पुलिस कमिश्नर ने मीटिंग कर मातहतों को विभिन्न प्रकार के निर्देश दिए. बैठक में न्यायालयीन प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों के साथ ही लिस्टेड बदमाशों पर अंकुश लगाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बता दें कि इंदौर की गिनती विकासशील शहरों में होने लगी है. उसी रफ्तार से यहां आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं. शहर में लूटपाट, डकैती और हत्या जैसी घटनाएं तो हो ही रही हैं. साथ ही साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती पुलिस के लिए है.