इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को स्वस्थ बनाने के लिए चलाए जा रहे योग मित्र अभियान का हिस्सा श्री श्री रविशंकर भी बने. सोमवार सुबह श्री श्री ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ योग मित्र अभियान में हजारों लोगों को एक साथ योग कराया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली जुड़े. कार्यक्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा पूर्व महापौर मालिनी गौड़ एवं शहर के वरिष्ठ जनों के साथ अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण भी योग करने पहुंचे. इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने महारुद्र पूजा भी की.
स्वस्थ मन और शरीर के लिए योग: शहर के दशहरा मैदान पर सोमवार सुबह इंदौर नगर निगम और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी के सानिध्य में योग मित्र कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर ने कहा वर्तमान दौर में स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है. कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के योग अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य में भी नंबर वन शहर है यह समारोह मील का पत्थर साबित होगा. इंदौर के स्वस्थ संकल्प को प्रणाम करता हूं.