इंदौर.इंदौर में एक तेंदुए ने आईटी कर्मचारियों की मौज करा दी. सुनने में अटपटा लगे पर ये सच है. मंगलवार सुबह 7:00 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान एक व्यक्ति को सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया. सूचना पर फौरन वन विभाग मौके पर पहुंचा और दोपहर को तेंदुए के पगमार्क मिले गए. पता चला था कि एक मादा तेंदुआ इंफोसिस कैंपस के अंदर ही कहीं छपी हुई है, इसके बाद इंफोसिस और टीसीएस ने वर्क फ्रॉम होम घोषित कर दिया है.
तेंदुए के लिए सर्च अभियान जारी
तेंदुए (Leopard) को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान जारी है, फिलहाल परिसर में एक पिंजरा लगाकर भी छोड़ा गया है. कंपनी का कैंपस करीब 100 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें घना जंगल भी है, इसी वजह से तेंदुए को पकड़ने में मुश्किलें आ रही हैं. स्थानीय किसानों का कहना है कि मादा तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया है, जिसकी वजह से वह इसी क्षेत्र में मौजूद है. कई लोगों ने उसे गुजरते हुए भी देखा है. मादा तेंदुआ और उसके शावकों की ड्रोन यूनिट से खोजबीन की जा रही है.